Tuesday, November 18, 2008

ये रवि कौन हैं

इनका रौशन के साथ क्या सम्बन्ध है ?
कंही ये उनका एक और नाम तो नही ?
ये उनका लखनऊ में ही ये रहते हैं या नही ? 
ये कविता लिखते हैं या नही ?
दक्षिणपंथ के किसी पहलू से क्यों खफा रहते हैं ? 
ये इतने गोरे कैसे हैं ?
इनके लंबे कद का राज क्या है ? शाकाहार इन्होने अभी छोड़ा है ...क्यों ? 
कहीं ये कोई शरीफ इंसान तो नही हैं?
वर्चुअल दुनिया से गहरा नाता कहीं कोई पलायन तो नही है ? 
सवालों को चकमा देना इन्होने कब सीखा ?
 सरलता से इनके तलाक में सबसे बड़ा दोषी कौन है ?
ये गंभीरता के चपेट में कैसे आए ?
जलेबी इनकी प्रेरणा कब बनी ?
 इन्होने कैसी कैसी हत्याएं की हैं... क्या वो हत्याएं वैचारिक स्वतंत्रताएं तो नही ?
 इनके हाजमे का क्या राज है ...? 
रवि और रौशन के बीच क्या टकराव है ?

 इनसवालों का जवाब कौन देगा रवि या रौशन ?? 

ये कोहरे(कुहासे) से क्यों प्रेरित हैं? 
इसके क्या निहितार्थ हैं? 
रहस्य रतन से इनको किस महापुरुष ने सम्मानित किया था ?
 रवि जी पुरस्कारों में मिली सादगी निश्चलता हँसी को क्यों ठुकरा दिया?
सबसे बड़ा सवाल क्या है ? 
क्या ये ही सवाल है ?
 रवि जवाब दो ? 
रौशन भाई माफ़ करियेगा.

योगेश

2 comments:

रेवा स्मृति (Rewa) said...

Bahut badhiya kiya...ye hamesha dusron ko kahta hai kisi ki khichai karne...aaj iski ho gayi...hehehe:)

Unknown said...

koi javab mile to batana jaroor