Thursday, November 20, 2008

मेरा नारको टेस्ट करा दो कोई



जब से नारको टेस्ट का का नाम बढ़ा है तब से मै भी परेशान हूँ एक अदद नारको टेस्ट के लिए।
इधर हर मामले में नारको टेस्ट की मांग बढ़ने लगी है ऊपर से तुर्रा ये कि इस टेस्ट को अदालत में सबूत के तौर परलिया ही नही जाता। अब ऐसे खूबसूरत टेस्ट को करवाना कौन नही चाहेगा सच भी माना और उससे कुछ बिगडे भीनही।

अब लोग बाग़ कहेंगे कि भला तुम हो किस खेत की मूली कि तुम्हारा नारको टेस्ट हो? तो भइया इस देश मेंलोकतंत्र है और हर चीज पर हर किसी का समान अधिकार है । ये कोई बात तो नही हुई कि नारको टेस्ट की सुविधासिर्फ़ कुछ ही लोगो तक ही सीमित रहे । हर आम-ओ ख़ास को मौका मिलना जरूरी है।

मेरे साथ सबसे बड़ी परेशानी ये है कि अभी तक मुझे अपने बारे में कुछ ख़ास पता नही चल पाया है। कई बार झूठऐसे ऐसे बोल डाले हैं कि मुझे ख़ुद पता नही है कि सच क्या था। इसके साथ ही कई बातें ऐसी हैं जो शायद सच होमेरे बारे में पर मुझे शक होता है कि झूठ तो नही है ?

एक बार नारको टेस्ट हो जाय तो सच झूठ का पता चल जायेगा और मै नारको टेस्ट की रिपोर्ट साथ रखूँगा । जब भीमुश्किल पड़ेगी निकलकर देख लूँगा।

मेरा नारको टेस्ट हो जाय तो फ़िर याद रखने की परेशानी से छुट्टी मिल जायेगी सब कुछ लिखा हुआ रहेगा।

मेरा नारको टेस्ट हो जाय तो फ़िर मै अपने आस पास के लोगो का भी नारको टेस्ट करवाऊंगा ।
मुझे शक है किजो दूकानदार सिर्फ़ १ रुपये फायदा बता कर मुझे रोज सामान बेचते हैं वो कुछ ज्यादा फायदा उठातेहोंगे । नारको टेस्ट से ये सच भी बहार आ जाएगा ।

कई दोस्त ऐसे हैं जिन्होंने मुझसे उधार ले रखा है नारको टेस्ट में उनको भी देखना है और देखना तो उनको भी है जोमौका पड़ने पर उधार नही देते।

नारको टेस्ट के फायदे बहुत हैं एक बार मेरा हो जाय तो फ़िर मै औरों को भी देख लूंगा ।

कोई सुन रहा है?

Tuesday, November 18, 2008

ये रवि कौन हैं

इनका रौशन के साथ क्या सम्बन्ध है ?
कंही ये उनका एक और नाम तो नही ?
ये उनका लखनऊ में ही ये रहते हैं या नही ? 
ये कविता लिखते हैं या नही ?
दक्षिणपंथ के किसी पहलू से क्यों खफा रहते हैं ? 
ये इतने गोरे कैसे हैं ?
इनके लंबे कद का राज क्या है ? शाकाहार इन्होने अभी छोड़ा है ...क्यों ? 
कहीं ये कोई शरीफ इंसान तो नही हैं?
वर्चुअल दुनिया से गहरा नाता कहीं कोई पलायन तो नही है ? 
सवालों को चकमा देना इन्होने कब सीखा ?
 सरलता से इनके तलाक में सबसे बड़ा दोषी कौन है ?
ये गंभीरता के चपेट में कैसे आए ?
जलेबी इनकी प्रेरणा कब बनी ?
 इन्होने कैसी कैसी हत्याएं की हैं... क्या वो हत्याएं वैचारिक स्वतंत्रताएं तो नही ?
 इनके हाजमे का क्या राज है ...? 
रवि और रौशन के बीच क्या टकराव है ?

 इनसवालों का जवाब कौन देगा रवि या रौशन ?? 

ये कोहरे(कुहासे) से क्यों प्रेरित हैं? 
इसके क्या निहितार्थ हैं? 
रहस्य रतन से इनको किस महापुरुष ने सम्मानित किया था ?
 रवि जी पुरस्कारों में मिली सादगी निश्चलता हँसी को क्यों ठुकरा दिया?
सबसे बड़ा सवाल क्या है ? 
क्या ये ही सवाल है ?
 रवि जवाब दो ? 
रौशन भाई माफ़ करियेगा.

योगेश