Friday, December 19, 2008

शराबी की माँग

आजकल हर कोई दहेज अपने तरीके से माँगते हैं. आइए देखिए एक शराबी की क्या माँगे हैं! मैं बहुत पहले कहीं ये पढ़ी थी तो सोची आज इसे ही यहाँ डालती हूँ. आपलोग भी पढ़ें.


Sharabi says, wanted a girl.

Girl's father should preferably have a drinks factory. I am an occasional alcoholic who drinks only when friends come round. Friends come round only seven times a week. Girl preferred who can carry me from bar to ghar-bar. Meet personally in a bar or send drinks for trial. Sample should be ample.

Monday, December 8, 2008

गुस्से में कुत्ते

पिछले दिनों एक अज्ञात स्थान पर कुत्तों की अखिल भारतीय सभा की आपात बैठक हुई। इस आपात बैठक का कारण हाल के दिनों में कुत्तो को बेवजह विवादों में घसीटा जाना था। इस बैठक में अखिल भारतीय स्निफर कुत्ता संघ, अखिल भारतीय पालतू कुत्ता संघ और अखिल भारतीय आजाद कुत्ता संघ(सड़कों पर रहने वाले कुत्तों का संघ) के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक की शुरुआत में तमाम आतंकी और सैनिक कार्यवाहियों में शहीद तथा पिछले एक साल के अन्दर सड़कों पर मारे गए कुत्तों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यवाही का सञ्चालन कर रहे मुंबई के एक आजाद प्रतिनिधि ने एक मुख्यमंत्री द्बारा कुत्ता विरादरी को राजनीति में घसीटने की भर्त्सना की।


उक्त मुख्यमंत्री के एक शहीद के घर दौरे से पहले उस शहीद के घर की तलाशी के लिए भेजे गए कुत्तों के प्रतिनिधि ने बताया कि यद्यपि वे लोग शहीद के घर की छानबीन उचित नही समझते परन्तु एक शहीद के घर की गंध ने उन्हें कर्तव्य पालन और बहादुरी की नई ऊँचाइयों को समझने का मौका दिया। उसने बताया कि उसके साथ गए सभी कुत्ते शहीद के घर पहुँच कर कृतार्थ हो गए। उसने बताया कि कितना अच्छा होता कि सभी प्राणियों को ऐसी महान आत्माओं के घर जाने का मौका मिल पाता ।
उसके तथा उसके साथियों के भाग्य पर ईर्ष्या जताते हुए पालतू कुत्ता संघ के प्रतिनिधि ने कहा कि नेता कहाँ जा सकते हैं कहाँ नही ये उनके अपने कर्म बताते हैं पर कुत्ते अभी इतने गिरे नही हैं कि उनकी सोच ये नेता तय करें।
सम्मलेन के अंत में कुत्तों ने प्रस्ताव पारित करके उक्त मुख्यमंत्री के घर का बहिष्कार करने का फैसला किया और कहा कि अब उस मुख्यमंत्री घर के रास्ते में हम नही झांकेंगे
वहां की पुलिस के लिए काम करें वाले कुत्तों को इस बहिष्कार से कर्तव्य पालन के लिए छूट दी गई है परन्तु उन्हें कहा गया है कि वहाँ वो सिर्फ़ कर्तव्य पालन करेंगे और उस मुख्यमंत्री के आसपास रहने पर पुँछ नही हिलाएंगे