जब से नारको टेस्ट का का नाम बढ़ा है तब से मै भी परेशान हूँ एक अदद नारको टेस्ट के लिए।
इधर हर मामले में नारको टेस्ट की मांग बढ़ने लगी है ऊपर से तुर्रा ये कि इस टेस्ट को अदालत में सबूत के तौर परलिया ही नही जाता। अब ऐसे खूबसूरत टेस्ट को करवाना कौन नही चाहेगा सच भी माना और उससे कुछ बिगडे भीनही।
अब लोग बाग़ कहेंगे कि भला तुम हो किस खेत की मूली कि तुम्हारा नारको टेस्ट हो? तो भइया इस देश मेंलोकतंत्र है और हर चीज पर हर किसी का समान अधिकार है । ये कोई बात तो नही हुई कि नारको टेस्ट की सुविधासिर्फ़ कुछ ही लोगो तक ही सीमित रहे । हर आम-ओ ख़ास को मौका मिलना जरूरी है।
मेरे साथ सबसे बड़ी परेशानी ये है कि अभी तक मुझे अपने बारे में कुछ ख़ास पता नही चल पाया है। कई बार झूठऐसे ऐसे बोल डाले हैं कि मुझे ख़ुद पता नही है कि सच क्या था। इसके साथ ही कई बातें ऐसी हैं जो शायद सच होमेरे बारे में पर मुझे शक होता है कि झूठ तो नही है ?
एक बार नारको टेस्ट हो जाय तो सच झूठ का पता चल जायेगा और मै नारको टेस्ट की रिपोर्ट साथ रखूँगा । जब भीमुश्किल पड़ेगी निकलकर देख लूँगा।
मेरा नारको टेस्ट हो जाय तो फ़िर याद रखने की परेशानी से छुट्टी मिल जायेगी सब कुछ लिखा हुआ रहेगा।
मेरा नारको टेस्ट हो जाय तो फ़िर मै अपने आस पास के लोगो का भी नारको टेस्ट करवाऊंगा ।
मुझे शक है किजो दूकानदार सिर्फ़ १ रुपये फायदा बता कर मुझे रोज सामान बेचते हैं वो कुछ ज्यादा फायदा उठातेहोंगे । नारको टेस्ट से ये सच भी बहार आ जाएगा ।
कई दोस्त ऐसे हैं जिन्होंने मुझसे उधार ले रखा है नारको टेस्ट में उनको भी देखना है और देखना तो उनको भी है जोमौका पड़ने पर उधार नही देते।
नारको टेस्ट के फायदे बहुत हैं एक बार मेरा हो जाय तो फ़िर मै औरों को भी देख लूंगा ।
कोई सुन रहा है?
इधर हर मामले में नारको टेस्ट की मांग बढ़ने लगी है ऊपर से तुर्रा ये कि इस टेस्ट को अदालत में सबूत के तौर परलिया ही नही जाता। अब ऐसे खूबसूरत टेस्ट को करवाना कौन नही चाहेगा सच भी माना और उससे कुछ बिगडे भीनही।
अब लोग बाग़ कहेंगे कि भला तुम हो किस खेत की मूली कि तुम्हारा नारको टेस्ट हो? तो भइया इस देश मेंलोकतंत्र है और हर चीज पर हर किसी का समान अधिकार है । ये कोई बात तो नही हुई कि नारको टेस्ट की सुविधासिर्फ़ कुछ ही लोगो तक ही सीमित रहे । हर आम-ओ ख़ास को मौका मिलना जरूरी है।
मेरे साथ सबसे बड़ी परेशानी ये है कि अभी तक मुझे अपने बारे में कुछ ख़ास पता नही चल पाया है। कई बार झूठऐसे ऐसे बोल डाले हैं कि मुझे ख़ुद पता नही है कि सच क्या था। इसके साथ ही कई बातें ऐसी हैं जो शायद सच होमेरे बारे में पर मुझे शक होता है कि झूठ तो नही है ?
एक बार नारको टेस्ट हो जाय तो सच झूठ का पता चल जायेगा और मै नारको टेस्ट की रिपोर्ट साथ रखूँगा । जब भीमुश्किल पड़ेगी निकलकर देख लूँगा।
मेरा नारको टेस्ट हो जाय तो फ़िर याद रखने की परेशानी से छुट्टी मिल जायेगी सब कुछ लिखा हुआ रहेगा।
मेरा नारको टेस्ट हो जाय तो फ़िर मै अपने आस पास के लोगो का भी नारको टेस्ट करवाऊंगा ।
मुझे शक है किजो दूकानदार सिर्फ़ १ रुपये फायदा बता कर मुझे रोज सामान बेचते हैं वो कुछ ज्यादा फायदा उठातेहोंगे । नारको टेस्ट से ये सच भी बहार आ जाएगा ।
कई दोस्त ऐसे हैं जिन्होंने मुझसे उधार ले रखा है नारको टेस्ट में उनको भी देखना है और देखना तो उनको भी है जोमौका पड़ने पर उधार नही देते।
नारको टेस्ट के फायदे बहुत हैं एक बार मेरा हो जाय तो फ़िर मै औरों को भी देख लूंगा ।
कोई सुन रहा है?