आजकल हर कोई दहेज अपने तरीके से माँगते हैं. आइए देखिए एक शराबी की क्या माँगे हैं! मैं बहुत पहले कहीं ये पढ़ी थी तो सोची आज इसे ही यहाँ डालती हूँ. आपलोग भी पढ़ें.
Sharabi says, wanted a girl.
Girl's father should preferably have a drinks factory. I am an occasional alcoholic who drinks only when friends come round. Friends come round only seven times a week. Girl preferred who can carry me from bar to ghar-bar. Meet personally in a bar or send drinks for trial. Sample should be ample.
Friday, December 19, 2008
Monday, December 8, 2008
गुस्से में कुत्ते
पिछले दिनों एक अज्ञात स्थान पर कुत्तों की अखिल भारतीय सभा की आपात बैठक हुई। इस आपात बैठक का कारण हाल के दिनों में कुत्तो को बेवजह विवादों में घसीटा जाना था। इस बैठक में अखिल भारतीय स्निफर कुत्ता संघ, अखिल भारतीय पालतू कुत्ता संघ और अखिल भारतीय आजाद कुत्ता संघ(सड़कों पर रहने वाले कुत्तों का संघ) के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक की शुरुआत में तमाम आतंकी और सैनिक कार्यवाहियों में शहीद तथा पिछले एक साल के अन्दर सड़कों पर मारे गए कुत्तों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यवाही का सञ्चालन कर रहे मुंबई के एक आजाद प्रतिनिधि ने एक मुख्यमंत्री द्बारा कुत्ता विरादरी को राजनीति में घसीटने की भर्त्सना की।
उक्त मुख्यमंत्री के एक शहीद के घर दौरे से पहले उस शहीद के घर की तलाशी के लिए भेजे गए कुत्तों के प्रतिनिधि ने बताया कि यद्यपि वे लोग शहीद के घर की छानबीन उचित नही समझते परन्तु एक शहीद के घर की गंध ने उन्हें कर्तव्य पालन और बहादुरी की नई ऊँचाइयों को समझने का मौका दिया। उसने बताया कि उसके साथ गए सभी कुत्ते शहीद के घर पहुँच कर कृतार्थ हो गए। उसने बताया कि कितना अच्छा होता कि सभी प्राणियों को ऐसी महान आत्माओं के घर जाने का मौका मिल पाता ।
उसके तथा उसके साथियों के भाग्य पर ईर्ष्या जताते हुए पालतू कुत्ता संघ के प्रतिनिधि ने कहा कि नेता कहाँ जा सकते हैं कहाँ नही ये उनके अपने कर्म बताते हैं पर कुत्ते अभी इतने गिरे नही हैं कि उनकी सोच ये नेता तय करें।
सम्मलेन के अंत में कुत्तों ने प्रस्ताव पारित करके उक्त मुख्यमंत्री के घर का बहिष्कार करने का फैसला किया और कहा कि अब उस मुख्यमंत्री घर के रास्ते में हम नही झांकेंगे
वहां की पुलिस के लिए काम करें वाले कुत्तों को इस बहिष्कार से कर्तव्य पालन के लिए छूट दी गई है परन्तु उन्हें कहा गया है कि वहाँ वो सिर्फ़ कर्तव्य पालन करेंगे और उस मुख्यमंत्री के आसपास रहने पर पुँछ नही हिलाएंगे ।
src="http://pagead2.googlesyndication.com/pagead/show_ads.js">
बैठक की शुरुआत में तमाम आतंकी और सैनिक कार्यवाहियों में शहीद तथा पिछले एक साल के अन्दर सड़कों पर मारे गए कुत्तों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यवाही का सञ्चालन कर रहे मुंबई के एक आजाद प्रतिनिधि ने एक मुख्यमंत्री द्बारा कुत्ता विरादरी को राजनीति में घसीटने की भर्त्सना की।
उक्त मुख्यमंत्री के एक शहीद के घर दौरे से पहले उस शहीद के घर की तलाशी के लिए भेजे गए कुत्तों के प्रतिनिधि ने बताया कि यद्यपि वे लोग शहीद के घर की छानबीन उचित नही समझते परन्तु एक शहीद के घर की गंध ने उन्हें कर्तव्य पालन और बहादुरी की नई ऊँचाइयों को समझने का मौका दिया। उसने बताया कि उसके साथ गए सभी कुत्ते शहीद के घर पहुँच कर कृतार्थ हो गए। उसने बताया कि कितना अच्छा होता कि सभी प्राणियों को ऐसी महान आत्माओं के घर जाने का मौका मिल पाता ।
उसके तथा उसके साथियों के भाग्य पर ईर्ष्या जताते हुए पालतू कुत्ता संघ के प्रतिनिधि ने कहा कि नेता कहाँ जा सकते हैं कहाँ नही ये उनके अपने कर्म बताते हैं पर कुत्ते अभी इतने गिरे नही हैं कि उनकी सोच ये नेता तय करें।
सम्मलेन के अंत में कुत्तों ने प्रस्ताव पारित करके उक्त मुख्यमंत्री के घर का बहिष्कार करने का फैसला किया और कहा कि अब उस मुख्यमंत्री घर के रास्ते में हम नही झांकेंगे
वहां की पुलिस के लिए काम करें वाले कुत्तों को इस बहिष्कार से कर्तव्य पालन के लिए छूट दी गई है परन्तु उन्हें कहा गया है कि वहाँ वो सिर्फ़ कर्तव्य पालन करेंगे और उस मुख्यमंत्री के आसपास रहने पर पुँछ नही हिलाएंगे ।
src="http://pagead2.googlesyndication.com/pagead/show_ads.js">
Thursday, November 20, 2008
मेरा नारको टेस्ट करा दो कोई
जब से नारको टेस्ट का का नाम बढ़ा है तब से मै भी परेशान हूँ एक अदद नारको टेस्ट के लिए।
इधर हर मामले में नारको टेस्ट की मांग बढ़ने लगी है ऊपर से तुर्रा ये कि इस टेस्ट को अदालत में सबूत के तौर परलिया ही नही जाता। अब ऐसे खूबसूरत टेस्ट को करवाना कौन नही चाहेगा सच भी माना और उससे कुछ बिगडे भीनही।
अब लोग बाग़ कहेंगे कि भला तुम हो किस खेत की मूली कि तुम्हारा नारको टेस्ट हो? तो भइया इस देश मेंलोकतंत्र है और हर चीज पर हर किसी का समान अधिकार है । ये कोई बात तो नही हुई कि नारको टेस्ट की सुविधासिर्फ़ कुछ ही लोगो तक ही सीमित रहे । हर आम-ओ ख़ास को मौका मिलना जरूरी है।
मेरे साथ सबसे बड़ी परेशानी ये है कि अभी तक मुझे अपने बारे में कुछ ख़ास पता नही चल पाया है। कई बार झूठऐसे ऐसे बोल डाले हैं कि मुझे ख़ुद पता नही है कि सच क्या था। इसके साथ ही कई बातें ऐसी हैं जो शायद सच होमेरे बारे में पर मुझे शक होता है कि झूठ तो नही है ?
एक बार नारको टेस्ट हो जाय तो सच झूठ का पता चल जायेगा और मै नारको टेस्ट की रिपोर्ट साथ रखूँगा । जब भीमुश्किल पड़ेगी निकलकर देख लूँगा।
मेरा नारको टेस्ट हो जाय तो फ़िर याद रखने की परेशानी से छुट्टी मिल जायेगी सब कुछ लिखा हुआ रहेगा।
मेरा नारको टेस्ट हो जाय तो फ़िर मै अपने आस पास के लोगो का भी नारको टेस्ट करवाऊंगा ।
मुझे शक है किजो दूकानदार सिर्फ़ १ रुपये फायदा बता कर मुझे रोज सामान बेचते हैं वो कुछ ज्यादा फायदा उठातेहोंगे । नारको टेस्ट से ये सच भी बहार आ जाएगा ।
कई दोस्त ऐसे हैं जिन्होंने मुझसे उधार ले रखा है नारको टेस्ट में उनको भी देखना है और देखना तो उनको भी है जोमौका पड़ने पर उधार नही देते।
नारको टेस्ट के फायदे बहुत हैं एक बार मेरा हो जाय तो फ़िर मै औरों को भी देख लूंगा ।
कोई सुन रहा है?
इधर हर मामले में नारको टेस्ट की मांग बढ़ने लगी है ऊपर से तुर्रा ये कि इस टेस्ट को अदालत में सबूत के तौर परलिया ही नही जाता। अब ऐसे खूबसूरत टेस्ट को करवाना कौन नही चाहेगा सच भी माना और उससे कुछ बिगडे भीनही।
अब लोग बाग़ कहेंगे कि भला तुम हो किस खेत की मूली कि तुम्हारा नारको टेस्ट हो? तो भइया इस देश मेंलोकतंत्र है और हर चीज पर हर किसी का समान अधिकार है । ये कोई बात तो नही हुई कि नारको टेस्ट की सुविधासिर्फ़ कुछ ही लोगो तक ही सीमित रहे । हर आम-ओ ख़ास को मौका मिलना जरूरी है।
मेरे साथ सबसे बड़ी परेशानी ये है कि अभी तक मुझे अपने बारे में कुछ ख़ास पता नही चल पाया है। कई बार झूठऐसे ऐसे बोल डाले हैं कि मुझे ख़ुद पता नही है कि सच क्या था। इसके साथ ही कई बातें ऐसी हैं जो शायद सच होमेरे बारे में पर मुझे शक होता है कि झूठ तो नही है ?
एक बार नारको टेस्ट हो जाय तो सच झूठ का पता चल जायेगा और मै नारको टेस्ट की रिपोर्ट साथ रखूँगा । जब भीमुश्किल पड़ेगी निकलकर देख लूँगा।
मेरा नारको टेस्ट हो जाय तो फ़िर याद रखने की परेशानी से छुट्टी मिल जायेगी सब कुछ लिखा हुआ रहेगा।
मेरा नारको टेस्ट हो जाय तो फ़िर मै अपने आस पास के लोगो का भी नारको टेस्ट करवाऊंगा ।
मुझे शक है किजो दूकानदार सिर्फ़ १ रुपये फायदा बता कर मुझे रोज सामान बेचते हैं वो कुछ ज्यादा फायदा उठातेहोंगे । नारको टेस्ट से ये सच भी बहार आ जाएगा ।
कई दोस्त ऐसे हैं जिन्होंने मुझसे उधार ले रखा है नारको टेस्ट में उनको भी देखना है और देखना तो उनको भी है जोमौका पड़ने पर उधार नही देते।
नारको टेस्ट के फायदे बहुत हैं एक बार मेरा हो जाय तो फ़िर मै औरों को भी देख लूंगा ।
कोई सुन रहा है?
Tuesday, November 18, 2008
ये रवि कौन हैं
इनका रौशन के साथ क्या सम्बन्ध है ?
कंही ये उनका एक और नाम तो नही ?
ये उनका लखनऊ में ही ये रहते हैं या नही ?
ये कविता लिखते हैं या नही ?
दक्षिणपंथ के किसी पहलू से क्यों खफा रहते हैं ?
दक्षिणपंथ के किसी पहलू से क्यों खफा रहते हैं ?
ये इतने गोरे कैसे हैं ?
इनके लंबे कद का राज क्या है ? शाकाहार इन्होने अभी छोड़ा है ...क्यों ?
इनके लंबे कद का राज क्या है ? शाकाहार इन्होने अभी छोड़ा है ...क्यों ?
कहीं ये कोई शरीफ इंसान तो नही हैं?
वर्चुअल दुनिया से गहरा नाता कहीं कोई पलायन तो नही है ?
वर्चुअल दुनिया से गहरा नाता कहीं कोई पलायन तो नही है ?
सवालों को चकमा देना इन्होने कब सीखा ?
सरलता से इनके तलाक में सबसे बड़ा दोषी कौन है ?
ये गंभीरता के चपेट में कैसे आए ?
जलेबी इनकी प्रेरणा कब बनी ?
इन्होने कैसी कैसी हत्याएं की हैं... क्या वो हत्याएं वैचारिक स्वतंत्रताएं तो नही ?
इनके हाजमे का क्या राज है ...?
रवि और रौशन के बीच क्या टकराव है ?
इनसवालों का जवाब कौन देगा रवि या रौशन ??
ये कोहरे(कुहासे) से क्यों प्रेरित हैं?
इसके क्या निहितार्थ हैं?
रहस्य रतन से इनको किस महापुरुष ने सम्मानित किया था ?
रवि जी पुरस्कारों में मिली सादगी निश्चलता हँसी को क्यों ठुकरा दिया?
सबसे बड़ा सवाल क्या है ?
सबसे बड़ा सवाल क्या है ?
क्या ये ही सवाल है ?
रवि जवाब दो ?
रौशन भाई माफ़ करियेगा.
योगेश
Subscribe to:
Posts (Atom)